AIMIM chief Asaduddin Owaisi in Bangalore created a ruckus on the stage when a girl from the stage started shouting slogans of Pakistan Zindabad. Immediately the color of the face and Owaisi of the organizers of the event flew. It is clearly visible in the video that Asaduddin Owaisi is going out of the stage when a girl with a mike in hand starts shouting slogans of Pakistan Zindabad. On hearing the slogan, Asaduddin Owaisi immediately approached the girl after taking the Utern. and told the girl what are you saying.
बेंगलुरु में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मंच पर उस वक्त हंगामा हो गया, जब मंच से एक लड़की पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगी. तुरंत कार्यक्रम के आयोजकों के चेहरे और ओवैसी का रंग समय उड़ गया. वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी मंच से बाहर जा रहे हैं तभी माइक हाथ में लिए एक लड़की पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने लगती है. नारे सुनते ही असदुद्दीन ओवैसी ने तुरंत यूटर्न लेते ही लड़की के पास पहुंचे.. और लड़की को कहा कि आप क्या बोल रहे हो...
#PakistanZindabad #AmulyaLeona #AsaduddinOwaisi